दुखद खबर
उत्तराखंड का जवान हुआ शहीद 26 साल की उम्र में दिया सर्वोच्च बलिदान ,कुछ वक्त पहले हुई थी सगाई।
चमोली: वीर भूमि उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। जनपद चमोली के नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव निवासी सचिन कंडवाल 26 साल की उम्र में शहीद हो गए हैं। 1 साल पहले ही शहीद की सगाई हुई थी। अब कुछ महीनों में शादी की तैयारी थी। लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। शहीद सचिन का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है।वर्तमान में शहीद का परिवार देहरादून के राजीव नगर धर्मपुर में किराए के मकान पर रहता है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक सड़क दुर्घटना में 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल शहीद हुए हैं। सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर आए थे। शहीद सचिन का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया जाएगा। इसके बाद हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। महज 26 साल की उम्र में सचिन शहादत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक