देवभूमि उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से लगभग सड़कें बंद हो गई। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में भी बाधा आ रही है, जिससे सड़कें कम मात्रा में खुल पाई हैं।
प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है। सड़कों के बंद होने के बाद गाड़ियों की लंंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में लगभग 105 सड़कें बंद चल रही है। विभाग की ओर से सड़कों को खोलने के लिए कुल 277 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक