कोटद्वार
सुखरौ नदी में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत।
एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद नदी से निकाला बच्चे का शव।
जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की ग्रामीण कर रहें मांग।
जिलाधिकारी की मौजूदगी में उठाएंगे शव।
सुखरौ नदी में चल रहा मानकों के विपरीत रिवर चेनाइजिंग का कार्य।
बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पोकलैंड मसीन और डम्परों पर की पत्थरबाजी।
चेनालाइजिंग का ग्रामीण कर रहे थे विरोध।
ग्रामीणों के आक्रोश को देख खननकारी डम्परों को छोड़ मौके से हुए फरार।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक