युवा गायक रोहित चौहान ने 2007 में यह गाना गाया था,
आज रोहित ने 14 साल बाद नए अंदाज में यह गीत गाया है, और काफी पसंद किया जा रहा है”धन सिंग की गाड़ी चली गीत” को नए अंदाज में गाया है,अभी तक लगभग 1 लाख से ऊपर लोगों ने इस गीत को पसंद किया है, नए गीत में नए धन सिंह गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं, ये गीत यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है, और काफी पसंद किया जा रहा है। ये गीत पहाड़ों में ड्राइवर गाड़ी कैसे चलाते हैं इस गीत में यह बताया गया है, गाने की शूटिंग ऋषिकेश और देहरादून चंबा में हुई है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक