उत्तराखंड सरकार अब स्वास्थ्य विभाग में नई पहल करने जा रही है, जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया, स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में राज्यभर में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत प्रस्तुतिकरण विभाग के अधिकारियों द्वारा स्लाइड शो के माध्यम से दी जाएगी,
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की और अपने सुझाव रखे।
इस मौके पर जनप्र्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि एक माह के भीतर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन तथा वार्ड ब्वाय के पदों को भर दिया जायेगा। प्रदेशवासियों को सरकारी चिकित्सालयों में निः शुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जायेगी, साथ ही मरीजों को आवागमन की भी मुफ्त सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य योजनाओं की मॉनिटिरिंग के लिए राज्य से गांव स्तर तक टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। शीघ्र ही देहरादून, श्रीनगर व हल्द्वानी में भी मीडिया कर्मियों के लिए स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
राज्यभर में 600 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पर्वतीय विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 जबकि मैदानी विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 स्वास्थ्य मेले लगाये जायेंगे। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा।।
इस मौके पर सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन डी.के. कोटिया, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. तृप्ति बहुगुणा, अपर सचिव अरूणेन्द्र चौहान, अभिषेक त्रिपाठी, डा. कुलदीप टोलिया, डा. सरोज नैथानी, डा. मयंक बडोला, डा. जे.सी. पाण्डे सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक