हरीश धामी ने कहा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करना ही मेरा लक्ष्य हैं, जिसके तहत आज फिर से मुख्यमंत्री जी से मैंने पुनः भेंट की और उन्हें क्षेत्र की निम्न समस्याओं से अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री से मैंने अनुरोध किया हैं क़ि अति शीघ्र इन माँगो को पूरा किया जाय और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाय जिस से क्षेत्रवासियो को राहत मिल सके । जो निम्न हैं …….
1-बरम से कनार तक सड़क निर्माण कार्य
2-बमन गाँव से सेमली तक सड़क निर्माण कार्य
3-पुली से रुश्पटटा तक सड़क निर्माण कार्य
4-डोर बैंड से मोरम तक सड़क निर्माण कार्य
5-क्विटी से मोरम तक सड़क निर्माण कार्य
6-जोशा गांधीनगर सड़क निर्माण कार्य
7-गिनी से गिनी बैंड सड़क निर्माण कार्य
8-गिनी बैंड से गिनी गाँव सड़क निर्माण कार्य
9-होकरा से जरथी सड़क निर्माण कार्य
10-बॉसबगड़ से कोरथी सड़क निर्माण कार्य
11-ढूंगातोली चुनरा गाँव सड़क निर्माण कार्य
12-बालुवाकोट से पोखरी सड़क निर्माण कार्य
13-गुइया से लेख सड़क निर्माण कार्य
14-पय्यापौडी से कांड़ा सड़क निर्माण कार्य
15-बरम से सान्याल गाँव पातल होते हुए सड़क निर्माण
16-चामी से मेतली खेतीखान द् युलेख सड़क निर्माण
17- तोक जोशी ग्राम बलुवॉकोट निवासी पशुपति देवी पत्नी हरी दत्त भट्ट की बादल फटने से मृत्यु होने पर मुआवज़ा देने के सम्बंध में
18-विधानसभा क्षेत्र धारचूला के अंतर्गत नाचनी में टैक्सी स्टैंड का निर्माण किए जाने के सम्बंध में
19- डिप्लोमा फार्मासि्टो (एलोपैथी) की वर्षों से लम्बित नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ करने के सम्बंध में
20- 26 अगस्त2021 क़ो बरम निवासी नर राम पुत्र पाना राम की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के सम्बंध में
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निर्वाहन के लिए बहुत से युवा भाइयों के मुझे मेसेज आ रहे हैं जिसके तहत आज मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से मिल कर क्षेत्र की विकास के लिए निम्न माँगे रखी उम्मीद हैं माननीय मुख्यमंत्री जी जल्द से जल्द निम्न कार्यों की स्वीकृति प्रदान करेंगे
1- कालुमति मोटर मार्ग से मल्ला लुमती तक मोटर निर्माण
2-पैय्यापोडी तोली ग्वालगाँव मोटर मार्ग का निर्माण
3-बलुवाकोट पैय्यापौडी हल्का वाहन मार्ग का विस्तार , चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य
4-दोबाट राथी हल्का वाहन मार्ग का विस्तारीकरण
5-धारचूला में लुमती मोटर मार्ग से मल्ला लुमती तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक