नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (एनयूजे ) के जिलाध्यक्ष ने किया रक्तदान।
जिला अस्पताल मे एक मरीज को A पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी। जिसकी जानकारी रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आलोक पांडेय को हुई तो उनके द्वारा एनयूजे के जिलाध्यक्ष व पत्रकार जगदीश उपाध्याय को दी। उनके द्वारा जिला अस्पताल के रक्तकोष मे पहुच कर एक यूनिट A पॉजिटिव रक्तदान कर मरीज की जान बचाई। महिला का हीमोग्लोबिन 7. से भी कम हो चुका था। जगदीश उपाध्याय ने इससे पहले भी कई बार रक्तदान किया है। उन्होंने बताया कि आगे भी उनको मौका मिले तो वह रक्तदान कर किसी न किसी जरूरतमंद की मदद जरूर करेंगे। और सभी से रक्तदान कर इस पुनीत कार्य मै सहयोग करने की अपील की।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक