★नरेंद्र पिमोली★
दीवाली से शानदार इगास
उत्तराखंड में छुट्टी इगास की
बरसो से माँग रहे थे लोग तवज्जो इगास की
छठ से किलस रहे थे जो, पूरी उनकी भी आस की
इतवार को पड़ गई इगास तो, विपक्ष व लोग बिलबिला उठे
धामी सरकार में पूरी होगी हर डिमांड, छोड़िये,अब जाइये अपने गांव मनाइए इगास दीवाली से भी ज्यादा अब रंगीन इगास हो
अब तुझपे फ़र्ज़ है कि धमाकेदार इगास हो
शहरों में मनाई तो वो क्या ही इगास हो
गांव अपने चल, अब वहीं पर उजास हो
‘ईगास’ की छुट्टी पर हरदा बोले- उस दिन तो संडे है..इधर धामी ने खेला मास्टरस्ट्रोक
हरदा ने कहा कि जब इगास पर्व संडे पड़ रहा है तो छुट्टी देने का क्या फायदा होगा। इधर धामी सरकार ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा की
हालांकि सरकार के इस फैसले पर राजनीति भी शुरू हो गई। दरअसल छठ पर्व पर अवकाश देने के बाद इगास पर्व पर भी छुट्टी की मांग उठ रही थी। अब जब सरकार ने छुट्टी दे दी है तो पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब इगास पर्व इतवार को पड़ रहा है,तो छुट्टी देने का क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सीएम की घोषणाओं का लाभ इगास प्रेमियों को नहीं मिलेगा। वैसे हरीश रावत के बयान के बाद सीएम धामी ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेल दिया। अब ईगास की छुट्टी सोमवार को है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक