मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दो दिन कुमाऊं दौरे पर, आज धामी ने पिथौरागढ़ में ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ को आगे बढ़ाते हुए यहां स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में स्थापित किए गए 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण करने व इसको फहराने का उन्होंने कहा मुझे सौभाग्य मिला. हमारा राष्ट्रीय ध्वज हर प्रदेशवासी की आन, बान और शान है और यहां लहराता ये तिरंगा आम जनमानस की देशभक्ति को और मजबूत करेगा.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक