कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले में रानीखेत में ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में 274 प्रशिक्षु जवान थल सेना में शामिल हुए। सेना की कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के कर्नल ऑफ द रेजीमेंट लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलीता ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। 34 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद सेना के धर्म गुरु ने सभी प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई। वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलीता ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 जवानों को मेडल प्रदान किये।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक