,उत्तराखण्ड के कुमाउँनी लोक गायक स्व:पप्पू कार्की के जन्म दिन प्रतियोगिता होने जा रही है आप जो भी महान वर्सिटायल गायक पप्पू भाई कार्की के प्रशंसक है आप सबसे निवेदन है कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु उत्तराखंड के सभी कलाकारों जिनमें गायन और नृत्य प्रतिस्पर्धा निर्धारित है प्रतिभाग हेतु सभी तक इस सूचना को शेयर करने की कृपा करें ताकि निर्धारित समय पर आयोजक मंडल को उनका विडियो क्लीप समय पर पहुंच सकें,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक