●नरेंद्र पिमोली देहरादून●
खाकी की तिरपाल ने रोका बुजुर्गों की छत का पानी
अल्मोड़ा जिला के भतरौजखान थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांवों में अकेले जीवनयापन कर रहे बुजुर्गों की जिम्मादारी ली गई है। इनमें से कुछ परिवारों ने बताया कि वर्तमान में भारी बारिश के कारण उनके घरों की छत टपक रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों के घर पर जाकर उनकी छतों में तिरपाल बिछाकर टपकते पानी को रोका और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक