उत्तराखण्ड की युवा सिंगर अनिशा रांगड़ ने सोसल मीडिया पर पर हो रहे वाइरल वीडयो ब्राह्मण_जाति का दिल दुःखा हैै तो उन्होंने खुद ही माफी मांगी है,
मैं अनिशा रांगड़ आप सभी लोगों से दिल से माफ़ी मांगती हूँ कि मैंने ऐसा अभद्र गीत गाया जिससे समाज के सबसे ऊंचे वर्ग की #ब्राह्मण_जाति का दिल दुःखा । मेरी ऐसी कोई गलत भावना नही थी ब्राह्मण वर्ग के प्रति, न ही इस गीत के शब्द मेरे द्वारा लिखे हुए हैं।मेरे घर में कुछ घटना घटने के कारण मैने गीत के सब्दों में भी ध्यान नी दिया और जल्दी बाजी मै गाकर निकाल गई। यही मेरी ग़लती है।अपनी ये गलती में मानती हूं।आप सभी ने मुझे हमेशा सराहा है , मेरे काम को हमेशा प्रोत्साहन दिया है । मैं अनिशा रांगड़ , आगे से इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए ही अपनी प्रस्तुति दूंगी । मुझे अपनी बहन ,अपनी बेटी, समझते हुए माफ़ कीजियेगा । सभी ब्राह्मण वर्ग के लोगों से, दर्शकों से ,श्रोताओं से मेरा अनुरोध है कि मेरी इस त्रुटि को माफ़ कर दीजिये और मुझे अपना आशीर्वाद दीजिये
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक