मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर हैं। आज सुबह सीएम रावत कोटमा स्थित हेलीपैड में पहुंचने के बाद कालीमठ पहुुंचे। जहां उन्होंने सिद्धपीठ मां कालीमठ मंदिर में आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां काली से देश की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद सीएम रावत ने कालीगंगा-1 जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया और फिर कोटमा पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकाॅप्टर के जरिये अगस्त्यमुनि आए और हिलांस के आउटलेट का उद्घाटन के साथ ही विभिन्न विकास परक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर सीएम रावत ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद उत्तराखण्ड में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। आपदा के बाद केदारघाटी फिर से उभर रही है। कालीगंगा जल विद्युत परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगी। क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें दूर किया जायेगा। सीएम रावत ने कहा कि हमारी सरकार चारधामों का विकास कर रही है। जिसका फल आने वाले सौ साल तक लोगों को मिलेगा। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था चारधामों से जुड़ी हुई हैं। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि 2013 की केदारनाथ आपदा में कालीगंगा-1 जल विद्युत परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा था। उसके बाद भी यूजीवीएन ने सामथ्र्य दिखाते हुए कार्य को पूरा किया। इस परियोजना से क्षेत्र का विकास होगा। वहीं यूजीवीएन के प्रबंध निदेशक जेएस सिंगल ने कहा कि परियोजना से आस-पास के गांवों को लाभ मिल रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक