देहरादून में फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी के नाम पर दो रेजिस्ट्रिया करवाकर 5 करोड रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी गुरुग्राम हरियाणा से राजधानी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है आरोपी बेहद शातिर है और धोखाधड़ी के मामलों में पहले भी जेल की हवा खा चुका है । राजधानी देहरादून में में डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी मोहनलाल को राजपुर पुलिस ने हरियाणा , विजय पार्क लक्ष्मी बाजार से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की तलाश में राजधानी पुलिस लगातर हरियाण दबिश दे रही थी लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने से हर बार बच रहा था दरअसल आरोपी ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर राजपूर स्थित 32 बीघा जमीन को अपना बताया और12 करोड़ की दो रेजिस्ट्रिया करवाई और 5 करोड रुपए पीड़ित से हड़प लिए ,जानकारी देते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया की आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था और अपना नाम बदलकर जगह जगह निवास करने लगा इस पर एक और टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये गुड़गांव भेजा गया मुखबिर की सूचना से उसका पता निकाल उसको गिरफ्तार कर लिया है अभियुक्त बेहद शातिर है और पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है आज अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा।।
लोगो की मेहनत की कमाई को अपने काले कारनामो से हड़प करने वाला मोहनलाल आखिरकार लंबी जदोजहद के बाद गिरफ्तार हो गया है
भू माफियाओं पर देहरादून पुलिस लगातार सख्त नजर आ रहा है एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने वांछित आरोपियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मामले पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे ऐसे में थाना राजपुर पुलिस द्वारा समय समय पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुड़गांव हरियाणा दिल्ली दबिश दी गई और आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड मोहनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक