हल्द्वानी उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बाद आप पार्टी तेजी के साथ तीसरा विकल्प बनने की तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया हल्द्वानी पहुंचे, जहां उनका आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया वही अल्प समय में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह कैंची धाम में बाबा नीम करोली का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं और पूरे देश और उत्तराखंड के कल्याण की बाबा नीम करौली से कामना करेंगे, वहीं उन्होंने राजनीतिक विषयों पर बात करने से इनकार करते हुए कहा कि इस विषय में वह आगे जल्द बात करेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक