देहरादून:- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के द्वारा गाए गए गढ़वाली गाने का राज्य स्थापना दिवस पर विमोचन होगा, उत्तराखंड की आन,बान,शान को लेकर रमेश भट्ट का नया गीत उत्तराखंड वासियों के सामने राज्य स्थापना दिवस पर आजाएगा। रमेश भट्ट के द्वारा इससे पहले उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक स्थलों के महत्व के जिक्र को लेकर गढ़वाली गाना आ चुका है।वही दूसरा गाना उनका उत्तराखंड की आन बान शान के साथ उन लोगों के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए गाया गया है। जो उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर अपनी मेहनत लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आने के लिए काम कर रहे हैं,यानी पहाड़ में रहकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे है उन लोगो का मनोबल बढ़ाने के लिए ये गाना गाया है,जो पहाड़ में रहकर स्वरोजगार कर और लोगो को भी रोजगार दे रहे है। मुख्यमंत्री के सलाहकार रमेश भट्ट का कहना है कि 13 जिलों में जाकर उन्होंने इस गाने को बनाया है जो कि उन लोगों के लिए गाया गया है जो वास्तव में पहाड़ में रहकर पहाड़ के सच्चे प्रहरी की तरह काम कर रहे हैं,और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक