करोड़ो की साइबर धोखाधड़ी को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड ललित गिरी
कुमाऊं में दर्ज हुए करोड़ों कि साइबर धोखाधड़ी का उत्तराखंड एसटीएफ़ ने किया खुलासा
मामले में शामिल आरोपी ललित गिरी को उत्तराखंड एसटीएफ़ ने दिल्ली में दबिश मार किया अरेस्ट पॉलिसी मैच्योर कराने के नाम पर 3 करोड़ 80 लाख कि साइबर धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले आरोपी ललित गिरी को उत्तराखंड एसटीएफ़ ने दिल्ली से अरेस्ट किया है,,, आरोपी ललित गिरी ने ई— मेल बनाकर ठगी के पैसों के लिए फर्जी अकाउंट बनाये ,,मामले में तीन आरोपियों को जयपुर पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया गया था ,,, बताया जा रहा है कि इन आरोपियो द्वारा जयपुर में भी साइबर की बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया और इनके तार उत्तराखंड में हुई इस करोड़ों की धोखाधड़ी से जुड़े हैं ,,,,एस पी एसटीएफ़ चंद्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी द्वारा 2017 से 2021 तक पॉलिसी में बोनस देने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया गया और अलग अलग बैंक खातों में इस दौरान 3 करोड़ से ज्यादा रुपये मंगवाए गए ,,, एसटीएफ़ की माने तो अकाउंट होल्डर्स के नामों की जांच की जा रही है इस दौरान ठगों द्वारा कहां इस पैसे का इस्तेमाल किया गया इसकी तफ्तीश लगातार जारी है जयपुर में अरेस्ट हुए तीनो आरोपियो को भी वारंट बी के तहत जल्द उतराखण्ड लाया जाएगा ।।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक