नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (एनयूजे ) के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने किया रक्तदान।
जिला अस्पताल मे एक मरीज को O पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी। जिसकी जानकारी सोसियल मीडिया व रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यो के माध्यम से जब एनयूजे के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अखिल जोशी’ आजाद को हुई तो उनके द्वारा 20 किमी के सफर तय कर जिला अस्पताल के पास बने रक्तकोष पहुचे और एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्तदान कर मरीज की जान बचाई। अखिल जोशी आजाद ने बताया कि उनके द्वारा आज 15 वी बार रक्तदान किया गया है। आगे भी उनको मौका मिले तो वह रक्तदान कर किसी न किसी जरूरतमंद की मदद जरूर करेंगे।जिलाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय ने अखिल आजाद के कार्यो की सराहना की। औऱ कहा अखिल के द्वारा लगातार लोगो की सेवा की जाती रही है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक