उत्तर प्रदेश से कुछ लोग मसूरी घूमने आए हैं पर वह पिस्टल तान के उत्तराखंड के लोगों को डरा धमका रहे हैं ताजा मामला मसूरी कैम्पटी फाल रोड पर सिया गांव का है यहाँ बलेनो गाड़ी के ड्राइवर ने किसी बात को लेकर स्थानीय लोगों पर पिस्तौल तान दी जब मदद के लिए और लोग आये तो उसने पिस्तौल झाड़ियों में फेंक दी … गाड़ी का नंबर यूपी -31-BP-3862 था…वो लोग अभी कैम्पटी फाल में ही घूम रहे हैं..
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक