हिस्ट्रीसीटर चोर गिरफ्तार,लाखो के आभूषण बरामद।
खटीमा पुलिस ने अमर कालोनी खटीमा में पूर्व में हुई लाखो की चोरी का खटीमा पुलिस ने खुलासा किया है।उक्त मामले में पुलिस टीम ने यूपी से एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के सात तोला सोने के आभूषण बरामद किए है। आपको बता दे की 13-3-2023 को उषा मेहर पत्नी उमेद सिंह मेहर निवासी कंजाबाग अमर कालौनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा सोने व चांदी के आभूषणों को चोरी किया गया है। जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज की पुलिस टीम गठित की गई थी। साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस द्वारा खंगाला गया था। वही इस मामले में एसआई किशोर पंत द्वारा पीलीभीत बरेली जाकर आरोपी की तलाशी की गई। जहा पुलिस द्वारा छान बीन करने पर अशरफ पुत्र लतीक अहमद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर नई बस्ती खटीमा को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से सात तोला सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए थे। वही खटीमा सीओ वीर सिंह ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पूर्व खटीमा क्षेत्र की अमर कालौनी में एक घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखो रूपयो के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया थी। जिस खटीमा सीओ द्वारा पुलिस का गठन कर चोरी के की खुलासे के निर्देश दिए थे।उक्त मामले में दर्जनों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर एक चोर जहां पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।वही उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने चोरी की घटना के मुख्य आरोपी अशरफ पुत्र लतीक अहमद निवासी इस्लामनगर नई बस्ती खटीमा को गिरफ्तार किया गया।वही सीओ खटीमा वीर सिंह ने बताया की आरोपी पर पहले भी खटीमा कोतवाली में ग्यारह और बरेली पीलीभीत और अन्य जगह पर इक्कीस मुकदमे दर्ज है। वही आरोपी खटीमा कोतवाली का हिस्ट्रिसिटर है ,पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक