केदारनाथ
हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में स्थित पखें से यूकाडा के फाइनेंशियल मैनेजर की हुई मृत्यु
घटना 1बजाकर 45 मिनट की बताई जा रही है।
मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची, शव को लिए कब्जे में।
क्रेस्टल एविएशन कम्पनी का था हेलीकॉप्टर
हादसे के असल कारणों का नही चला पता।
बड़ी खबर केदारनाथ से आज रविवार को यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से गए थे केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर के पीछे वाले पंख की चपेट में आने से उनकी मौत हो गईबड़ी खबर केदारनाथ से आज रविवार को यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से गए थे केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर के पीछे वाले पंख की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक