●नरेंद्र पिमोली देहरादून●
गंगोलीहाट के सुदूरवर्ती गांव टुंडा चौड़ा की ग्राम प्रधान व उनके पति गोविंद की मेहनत अब जल्दी रंग लाएगी,टुंडा चौड़ा से भराड़ी तक सड़क निर्माण का काम काफी पूरा हो गया है, ग्राम सभा टुंडा की प्रधान मनीषा और युवाओं ने सड़क का काम शुरू किया था जिसमें 3 ग्राम सभा के लोगों ने श्रमदान दिया और कई किलोमीटर की सड़क बना दी, मनीषा और गोविंद, सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों वो अधिकारियों से मिलने देहरादून आते रहे और और अधिकारी उनको आश्वासन देते रहे, और सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल नहीं कर पाए, वही आज गोविंदा और मनीषा नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास आए, और धामी को ज्ञापन दिया कि हमने पिछले लॉकडाउन में सड़क बनाई थी और उसको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल किया जाए, और गोविन्द को नए मुख्यमंत्री धामी पर पूरा विश्वास है कि वह यह काम में देरी नहीं करेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर अधिकारियों को खुली चुनौती दी है,….
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक