हरिद्वार पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर 48 घंटे के अंदर क्या डकैती का खुलासा
हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में दो करोड़ की डकैती डाल दी। बदमाशों ने शोरूम मालिक, गार्ड और स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। बदमाश नकदी और जेवरात लेकर आसानी से फरार हो थे वही, आज हरिद्वार के ज्वालापुर में मोरा तारा ज्वेलर्स में हुई डकैती खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई लाख रुपए नकदी, कुछ जेवरात, दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।DGP अशोक कुमार ने 3 टीमों को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा और मुख्य अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक