पिथौरागढ़ ज़िले के कनार गाँव में वही के निवासी भगत सिंह पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल अवस्था मे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा भगत सिंह ईलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसके गर्दन, चेहरे और हाथों में गंभीर घाव है।घटना मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे की है। कनार गांव निवासी भगत सिंह जंगल से बकरियां चरा कर घर को लौट रहा था। रास्ते में एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। सामने से भालू के हमले से पहले तो भगत सिंह सहम गया, परंतु जान बचाने के लिए वह भालू से भिड़ गया। इस दौरान भगत सिंह और भालू में भिड़ते रहे। भालू ने भगत का गला और दोनों हथेलियां फाड़ दी, चेहरे पर पंजे मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद भी उसने हार नहीं मानी।
जब भगत भालू से लड़ रहा था, तब वह जोर-जोर से चिल्लाभी रहा। उसके चिल्लाने की आवाज जंगल में जानवर चरा रहे ग्रामीणों को सुनाई दी। बाद में तो भालू के हमले से भगत के गले से आवाज तक निकलनी बंद हो गई। कुछ ग्रामीणों के पहुंच जाने पर भालू जंगल की तरफ भाग गया। गंभीर हालत में ग्रामीण भगत को पीठ पर ढोकर 16 किमी दूर बरम लाए। जहां से वाहन से 85 किमी दूर जिला अस्पताल लाया गया है। साथ में आए ग्रामीण विगत छह माह से आपदा से ध्वस्त पैदल मार्ग को अभी तक ठीक नहीं किए जाने से आक्रोशित नजर आए
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक