ऑस्ट्रेलिया से खरीद कर लाई गई मेरिनो भेड़ अब विवादों के घेरे में,ऋषिकेश उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा भेड़ चालकों की एक कार्यशाला के दौरान उत्तराखंड पशुपालन विभाग मंत्री रेखा आर्य ने ऑस्ट्रेलिया से खरीद कर लाई गई मेरिनो भेड़ के बारे में जानकारी देते हुए सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए व्याख्यान करते हुए दिखाई दी। भेड़ पालकों को मेरिनो भेड़ के प्रजनन के दौरान 600 से अधिक बच्चे सुरक्षित प्राप्त किए जा चुके हैं। वहीं भाजपा सांसद मेनका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर मेरिनो भेड़ खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीसीआईडी जांच करने की की मांग मेनका गांधी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जांच समिति की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई।
ऋषिकेश में आज उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा भेड़ पालकों के साथ मिलकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ अविनाश आनंद मुख्य अधिशासी अधिकारी उत्तराखंड भेड एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा ऑस्ट्रेलिया से खरीद कर लाई गई मेरिनो भेड़ से प्रजनन के दौरान पैदा हुए बच्चों के बारे में जानकारी दी गई। डॉ आनंद द्वारा बताया गया कि इन पेड़ों से प्रजनन के बाद जो बच्चे पैदा हुए हैं ।उनसे काफी अच्छी किस्म की ऑन ऊन पैदा हो रही है ।जिससे भेड़ पालकों को उनके व्यवसाय में काफी मदद मिलेगी,वहीं जब डॉक्टर अविनाश आनंद से पूछा गया कि भाजपा सांसद मेनका गांधी ने मेरिनो भेड़ खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उत्तराखंड सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग की है ।पत्र में जिक्र किया गया है कि जो मेरिनो भेड़ है यह काफी बूढ़ी है और किसी काम की नहीं है।जिस पर डॉक्टर ने बताया कि यह सब कहना गलत है मेरिनो भेड़ पूरी तरह स्वस्थ हैं ।इनसे अभी तक 600 बच्चे प्रजनन के दौरान पैदा किए जा चुके हैं। जो कि अच्छी स्थिति में है और इन बच्चों के द्वारा जो ऊन प्राप्त हो रही है। वह अच्छी किस्म की ऊन प्राप्त हो रही है ।धीरे-धीरे उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भेड़ पालकों को मेरिनो भेड़ से प्रजनन के बारे में जानकारियां दी जा रही हैं ।वहीं पशुपालन मंत्री रेखा आर्य से जब यह पूछा गया कि माननीय सांसद मेनका गांधी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत से पत्र लिखकर सीबीसीआईडी जांच की मांग की गई है। तो पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है और मामले की जांच की जाएगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ।वही अभी मामला जांच में है ।इसलिए आगे कुछ और इस विषय में बोलने से भी इंकार कर दिया ।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं घोटाला हुआ है ।सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एक महिला जो पशुपालन बोर्ड के चेयरमैन बनना चाहती थी, लेकिन प्रशासन के दबाव के चलते चेयरमैन नहीं बन पाई तो उनके द्वारा एक आरटीआई लगाई गई। आरटीआई के जवाब के बाद उक्त महिला ने माननीय भाजपा सांसद मेनका गांधी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद भाजपा सांसद मेनका गांधी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर सीबीसीआईडी जांच की मांग की ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक