देहरादून-: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की, उस के बाद राज्य के अन्य मुद्दों पर बातचीत की। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में भी बताया। और साथ ही चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से केदारनाथ धाम के दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के वर्चुअल शिलान्यास के लिए समय मांगा। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुमाऊं मण्डल में भी एम्स की स्थापना का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए भूमि उपलब्ध कराएगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक