Big breaking:-ऐसे टूटा गौला पुल का हिस्सा लोगो ने हल्ला मचाकर बचाई गाड़ी सवारों की जान , ऐसा सैलाब कभी नही देखा होगा देखिए वीडियो
https://www.facebook.com/180490109321576/posts/855585818478665/
गौलापार- हल्द्वानी निवासी ध्यान दे सावधानी बरतें अत्यधिक बारिश से हल्द्वानी पुल में बड़ा क्रेक आ गया है,ओर वह टूटने की कगार कर है,अतः गौलापार से हल्द्वानी आने जाने के लिए काठगोदाम पुल का इस्तेमाल करे।।अनावश्यक बाहर न निकले घर मे रहे सुरक्षित रहे।।
जनपद नैनीताल में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले पूरी तरीके से उफान पर हैं।हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित गौला बैराज का जलस्तर 1993 के बाद आज 90000 क्यूसेक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से बहुत अधिक है। ऐसे में प्रशासन, पुलिस ने गौला नदी और उसके आसपास किनारे की तरह रहने वाले लोगों को अब पूरी तरीके से अलर्ट कर दिया है। आज शाम तक बारिश ऐसे ही रही तो गौला बैराज समेत अन्य स्थानों को भी नदी द्वारा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल प्रशासन पुलिस अपनी निगाह बनाए हुए हैं और पूरी तरह से अलर्ट के मोड पर है, मौसम विभाग ने उत्तराखंड को पूरी तरह से रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है, जिसके बाद से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। उत्तराखण्ड को जल प्रलय से दो-चार होना पड़ रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक