उत्तराखंड में बीते दिनों से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक खूब बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.पहाड़ के किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है कुमाऊं के चंपावत बाटनागाड़ टनकपुर में मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन-पूजन को जा रहे करीब 200 श्रद्धालु फंस गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चंपावत पुलिस ने श्रद्धालुओं को किसी तरह सुरक्षित जगह पहुंचाया. राज्य सरकार भारी बारिश के अलर्ट के बीच एसडीआरएफ की 29 टीमें अलग-अलग जिलों में तैनात कर चुकी है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को किसी तरह की यात्रा नहीं करने को कहा गया है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक