हाथ में बैग लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन से कहां जा रहे हैं, आप भी हैरान हो जाएंगे वायरल फोटो को देखकर दरअसल हमशक्ल को देखकर आप भी ना खाएं धोखा
हाथ में ट्रॉली ब्रीफकेस लेकर प्रधान मंत्री मोदी ट्रेन से कहां जा रहे हैं?सवाल तो बनता है,आखिर देश के प्रधान मंत्री जो है,और गोर करने वाली बात ये है, ना साथ में सुरक्षाकर्मी और ना ही भीड़भाड़, अकेले कहां चल दिए? मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अचानक कई लोग एक-दूसरे से सवाल करने लगे।आखिर करें भी क्यों नही ?दरसल में ये लोग धोखा खा गए हैं। इन्होंने पीएम मोदी को नहीं उनके हमशक्ल को देखा था। खैर, इसमें उनकी गलती नहीं, यह शख्स ना सिर्फ पीएम मोदी का हमशक्ल है, बल्कि कपड़े, दाढ़ी और हाव-भाव सबकुछ हूबहू पीएम मोदी जैसा ही दिखता है,फोटो देखकर आप भी हैरान हो जायंगे,
पीएम मोदी के इस हमशक्ल का नाम है लालाजी देवारिया। अक्सर लोग इन्हें देखकर धोखा खा जाते हैं। चेहरा तो मिलता ही है, कद-कठी, चाल और हाव भाव भी पीएम मोदी जैसा। पहनावे और लंबी दाढ़ी तो इन्हें पूरी तरह पीएम मोदी जैसा दिखाते हैं। यह बताने पर भी कि ये पीएम मोदी नहीं उनके हमशक्ल हैं, दादर स्टेशन पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे थे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक