नरेंद्र पिमोली
देहरादून सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए अवकाश समाप्त करने की जानकारी दी है।बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों की सुविधा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस साल 10 और 12 वीं की कक्षाओं की सर्दियेां की छुट्टियों को रद्द कर दी गयी है, और सभी राजकीय अनुदानप्राप्त अशासकीय स्कूलों पर ये व्यवस्था केवल मौजूदा सत्र के लिए लागू रहेगी, शिक्षा सचिव ने बताया कि केवल 10 और 12 वीं कक्षा के शिक्षक ही स्कूल आएंगे। यदि किसी क्षेत्र में मौसम खराब होता है तो स्थानीय डीएम स्कूल बंद करने का निर्णय कर सकते हैं। मालूम होकि इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च से स्कूल बंद है। दो नवंबर से सरकार ने कक्षा 10 और 12 वीं को खोलने की अनुमति दी है।सर्दियों की छुट्टियों के कारण पढ़ाई बाधित होने की आशंका से सरकार ने माध्यमिक कक्षाओं की सर्दियों की छुट्टियों में कटौती पर विचार कर रही थी। उच्च पर्वतीय क्षेत्रो में 26 दिसंबर से 31 जनवरी और मैदानी इलाकों में 1 से 13 जनवरी तक सर्दियों का अवकाश रहता है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक