दिनांक 25.12.2020 को पवेलियन ग्राउण्ड में प्रस्तावित किसान रैली के दृष्टिगत रूट एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नवत रहेगी
रिस्पना से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –
रिस्पना – धर्मपुर चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर टी-जक्शन – आराघर – क्रास रोड़ –बुद्धा चौक पर ड्रॉप कर रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्किंग ।
थानों रोड़ से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –
06 नं0 पुलिया – फव्वारा चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर टी-जक्शन – आराघर –ईसी रोड़ – सर्वे चौक पर ड्रॉप कर मंगला देवी ग्राउण्ड में पार्क होंगे ।
चकराता रोड़ की ओर से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –
बल्लुपुर चौक – किशननगर चौक – घण्टाघर – दर्शनलाल चौक पर ड्राप कर रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्किंग ।
आशारोड़ी से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –
आईएसबीटी- लालपुल- सहारनपुरचौक- प्रिन्स चौक- तहसील चौक- दर्शनलाल चौक पर ड्राप कर रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्किंग ।
राजपुर रोड़ से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट
राजपुर रोड़- बेनी बाजार- सर्वे चौक पर ड्राप कर मंगला देवी ग्राउण्ड में पार्क होंगे ।
प्रस्तावित किसान रैली में आने वाले व्यक्तियों के वाहन निम्न पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क किये जायेंगे
डूंगा हाऊस ।
रेन्जर्स ग्राउण्ड ।
फोरेस्ट ग्राउण्ड ।
नगर निगम पार्किंग ।
एसएसपी कार्यालय पार्किंग ।
जीटीएम पार्किग ।
मंगलादेवी पार्किग
डायवर्ट व्यवस्था
विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था-02 नम्बर रूट(रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सर्वे चौक से वापस भेजे जायेंगे ।
03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेंगे,
05/08 नम्बर रूट(आई0एस0बी0टी रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें ।
प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेगें ।
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
आई.एस.बी.टी. से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी,
रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बस सर्वे चौक से क्रास रोड़ से बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुए प्रेमनगर की ओर भेजी जायेंगी ।*
बैरियर व्यवस्था परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निम्न प्रकार बैरियर व्यवस्था की जायेगी :-
सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरियेन्ट चौक, पैसेफिक तिराहा, रोजगार तिराहा, कनक चौक, तनेजा ऑप्टिकल कट, लैन्सडाउन चौक, कान्वेन्ट तिराहा ।*
आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा एवं सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिया जायेगा।
2. परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
अतः आमजन से अपील है, कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करते हुये दुपहिया वाहनों का प्रयोग करे, व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।*
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक