मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों को समय सीमा में एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का उद्देश्य यात्री सुविधा के अनुरूप स्टेशन को अलग-अलग प्रवेश और निकास, फूड आउटलेट्स, अंडरग्राउंड पार्किंग सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड करना है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यहां अब आगंतुक हाई-राइजिंग टॉवर के ऊपर बनने वाले रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट से एक घंटे में पूरी दून घाटी के 360 डिग्री बर्ड आई व्यू का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड राज्य में अपनी तरह का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट होगा। प्रस्तावित स्टेशन की लागत स्टेशन के लिए ₹125 करोड़ व कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए ₹400 करोड़ रुपए होगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक