रक्षा मंत्रालय ने गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों, राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है। उत्तराखंड में देहरादून के भाउवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल को सैनिक स्कूलों की इस लिस्ट में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के विजन का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक