पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,,,, शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे हैं मुख्यमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित मुख्यमंत्री धामी ने करी शिष्टचार भेंट,
मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राज्य हित के विभिन्न विषयों पर हुई बातचीत,
हरीश रावत की एक पोस्ट से साफ है कि वो सीएम समेत सर नाराज है जिसके बाद आज अचानक सीएम धामी का हरीश मिलने जाना साफ जाहिर कर रहा है कि सीएम धामी हरदा क पहुंचे लेकिन जो भी है सीएम धामी ने अच्छा संदेश दिया है कि से मेलजोल बना कर रखना चाहिए. हरीश रावत वरिष्ठ नेता सीएम धामी ने उनका सम्मान किया वो उनकी छवि को दर्शाता है,
देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर से हलचल मच ग जब सीएम धामी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने उनके घर पहुं सीएम धामी ने हरीश रावत से शिष्टाचार भेंट की। दोनों की तस्व सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसके कई सिया मायने निकाले जा रहे है। कहा जा रहा है कि हरीश रावत नाराज और सीएम धामी उन्हें मनाने पहुंचे वो भी एक फेसबुक पोस्ट के बा भले ही हरीश रावत और सीएम धामी इसे शिष्टचार भेंट का नाम हैं लेकिन बात कुछ ओर भी है।
हरीश रावत ने सीएम धामी के लिए लिखी थी पोस्ट: शपथ ग्रहण समारोह का साधारण निमंत्रण पत्र मिलने से आहत,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक