उतराखंड लो आज करो ना का एक बार फिर कहर बरपा रहा है आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी ज्यादा आ गई है ऐसे में उत्तराखंड
स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया अभी उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 347912
वहीं उत्तराखंड मे 331903 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 2022 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (814) मामले सामने आये।
देहरादून325 हरिद्वार119
पौड़ी21 उतरकाशी10 टिहरी12 बागेश्वर10
नैनीताल233 अलमोड़ा14
पिथौरागढ़11 उधमसिंह नगर35
रुद्रप्रयाग06 चंपावत13 चमोली05
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 00
भारत में कोरोना तेजी से फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए केस सामने आए हैं. ओमिक्रॉन (Omicron) के देश में कुल 3007 केस हो गए हैं. लेकिन उनमें से 1199 लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक नई स्टडी में कहा गया है कि भारत में जनवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह के बीच कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ सकता है. ये स्टडी भारतीय विज्ञान संस्थान और भारतीय सांख्यिकी संस्थान बेंगलुरु की टीम ने की है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक