देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से टूटी उत्तराखंड PWD की नींद, रानीपोखरी पुल को चमकाने में जुटा विभाग, अगस्त माह में भारी बारिश के चलते ऋषिकेश के रानीपोखरी में बना पुल टूट गया था। तब से यहां आवाजाही मुश्किल बनी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आने की सूचना आ रही है। अभी उनके दौरे की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, और ना ही अभी कार्यक्रम जारी किए गए है, लेकिन दौरे की सूचना पूरी तरह पक्की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितना समय उत्तराखंड में बिताएंगे। एक कार्यक्रम के बाद ही पता चल पाएगा,
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार से आशीर्वाद लेंगे। अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वो समय समय पर उत्तराखंड और चारधाम की यात्रा पर आते रहे हैं।
सूत्रों से खबर आ रही है, कि प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद वो ऋषिकेश एम्स में बने 162 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक