देहरादून पहुंचा लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर, 3 महीने पहले हुई थी शादी
बेटे के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लिपटा देखकर मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी राधा बेसुध है। ले. कमांडेंट अनंत कुकरेती की शादी को अभी तीन महीने ही हुए थे।
नौसेना में तैनात लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुमार कुकरेती का पार्थिव शरीर आज तिरंगे से लिपटकर आज देहरादून स्थित आवास पहुंचा जहां पर स्थानीय लोगों व नो सेना के अधिकारियों ने अनंत कुमार को भाववीन श्रंद्धाजलि अर्पित की , अंनत कुमार के शहीद होने की खबर मिलने से उनके घर पर मातम पसरा हुआ है और माँ और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है । ओर आज शहीद अनन्त कुमार का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया । आपको बता दें लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुमार कुकरेती त्रिशूल पर्वत पर पर्वतारोहण फतह करने के लिए गया था जहाँ पर एवलांच के आने से बड़ा हादसा हो गया और अनंत कुमार शहीद हो गए ।हालांकि अनंत कुमार के साथ 3 नो सेना के जवान ओर शहीद हुए है साथ ही दो लोग अभी भी लापता चल रहे है जिनकी खोजबीन लगातार जारी है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक