शिक्षक बेलीराम कंसवाल,की शिक्षक दिवस पर कुछ पंक्तियां -“हे गुरुवर तुम्हें प्रणाम”

Spread the love

शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामनाओं के साथ प्रस्तुत हैं मेरी कविता “हे गुरुवर तुम्हें प्रणाम” से कुछ पंक्तियां :——-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=379783563755976&id=113538337047168
गुरु कि महिमा
क्या लिखूं,
गुरु निस्वारथ
इंसान ।
मात-पिता
से भी पहले,
हे गुरुवर !
तुम्हें प्रणाम।।

गुरु बिन
जीवन में कभी,
फलित न
कोई काम।
जगदीश्वर से
भी पहले,
हे गुरुवर !
तुम्हें प्रणाम।।

कंटककीर्ण पथौं
पर भी नित,
अधरों पर
अतुलित मुस्कान।
जगदीश्वर
पितु-मातु से,
पहले तुम्हें प्रणाम।
हे गुरुवर! तुम्हें प्रणाम।
हे गुरुवर!तुम्हें प्रणाम ।।
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षाविद और भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी की जयंती पर शत-शत नमन। ।
*बेलीराम कंसवाल*
*भेट्टी ,ग्यारह गांव ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678