देहरादून:-राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आज पुलिस लाइन देहरादुन में एकता परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी लेने सीएम त्रिवेंद्र सिहं रावत पुलिस लाइन पहुंचे। इस मौके पर डीजीपी समेत पुलिस महकमे के आला अफसर व अच्छा काम करने के लिए इनाम पाने वाले पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। परेड को कमांड एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी ने किया और मुख्यमंत्री को सलामी दी । 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती है। सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि भले ही भरस्टाचारी कितना भी षड्यंत्र रचते रहे उनकी सरकार भरस्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रहेगी ..
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक