देहरादून- सदन के पटल पर रखा 5720.78 करोड़ का विनियोग विधेयक (अनुपूरक बजट)
नियम 58 के तहत सभी विधायकों ने विभागीय मंत्रियों से मांगे जवाब
मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हुई संपन्न
मानसून सत्र मानसून सत्र कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित
उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा में प्रथम अनुपूरक वित्तीय वर्ष 2021-22 विधानसभा में पेश किया जिसमें कई योजनाओं के लिए सरकार ने प्रावधान किया है जो प्रमुख हैं
वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम अनुपूरक बजट के अन्तर्गत कुल बजट धनराशि रू0 5720.78 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिसमें राजस्व व्यय के अन्तर्गत रू0 2990.53 करोड़ व पूंजीगत व्यय के अन्तर्गत रू0 2730:25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। केन्द्र पोषित योजनाओं में 3178.87 करोड़ एवं बाहय सहायतित परियोजनाओं हेतु रू0 56 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक