चमोली जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जोशीमठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार धर्म विरोधी है उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सभी मठ मंदिर खुले हुए हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार ने हमारे चारों धामों में ताले लगा दिए हैं जिससे स्थानीय लोगों को और व्यापारियों को हक हकूक धारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है
इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार जोशीमठ में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी दिखाएं जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी शामिल रहे जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड खत्म करना कांग्रेस का पहला काम है और जल्द से जल्द इसको पूरा करके कांग्रेस काका को धारियों के हक में फैसला देगी चार धाम यात्रा को लेकर भी उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला किया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक