मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन की शुरुआत से ही हंगामा शुरू कर दिया. सदन के बाहर धारचूला विधायक हरीश धामी और केदारनाथ से विधायक मनोज रावत धरने पर बैठ गए. सीमांत क्षेत्र धारचूला विधायक हरीश धामी की मांग है कि, उनके क्षेत्र में एक साल पहले बीएसएनल का टावर लगाया गया था,और हरीश धामी ने 26 लाख रुपए अपने विधायक निधि से बीएसएनएल कंपनी को टावर लगाने के लिए दिए थे, लेकिन आज तक उसका संचालन शुरू नहीं हुआ है. जिससे वहां के स्थानीय लोगों को फोन कनेक्टिविटी और छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेने में काफी दिक्कतें होती हैं.और गांव के नेपाल मोबाइल नेटवर्क लेने से मजबूर है, धामी ने सरकार पर आरोप लगाया कि, यह सरकार भेदभाव रवैया से काम कर रही है. वहीं, केदारनाथ से विधायक मनोज रावत ने चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर मांग उठाई और कहा कि यह सरकार चार धाम यात्रा को शुरू नहीं करना चाहती.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक