जनरल विंग शिवपुरी जनकल्याण समिति का गठन मार्च 2021 में हुआ था । और समिति का सचिव रविंदर सिंह खालसा को बनाया गया समिति का उद्देश्य की मोहल्ले की में सभी के बीच एकजुटता हूं और समिति जनहित के कार्य करेगी। समिति ने अध्यक्ष के रूप रंजीत फोगाट को चुना। अध्यक्ष द्वारा मोहल्ले के सुधार के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है कुछ बेहतर से बेहतर हो। कोरोना काल में समिति द्वारा लगातार डेढ़ महीने सैनीटाइज का कार्य किया गया वही जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य भी किया गया। हाल ही में पिछले हफ्ते समिति द्वारा एक आयुष्मान कार्ड का कैंप भी लगवाया गया था जिसमे 130 लोगो को ने आयुष्मान कार्ड बनवाए थे। समिति द्वारा सभी सदस्यो के घर के बाहर उनके मकान नंबर भी लिखवाए गए।मोहल्ले के सुधार के लिए मोहल्ले के गलियों के बाहर लेन नंबर के बोर्ड समिति द्वारा बहुत जल्द लगवाएंगे जाएंगे।समिति का प्रयास है की मोहल्ले में CCTV कैमरे भी लगवाए जाए उसे कही न कही क्षेत्री थाने को भी बहुत सहारा मिलेगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक