भाजपा विधायक दल की बैठक में उत्तराखंड को आज 11वें मुख्यमंत्री के पद के लिए विधायक दल नेता चुने गए, खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी चुने गए उनका जन्म 16 सितंबर 1975 को सीमांत जिले पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील के टुंडी गांव के सैन्य परिवार में हुआ। राजनीतिक सफर की बात करे तो उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के तौर पर छात्र राजनीति से सुरुवात की, सन1990 से 1999 तक वे एबीवीपी में विभिन्न पदों पर रहे। 46 वर्षीय धामी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी रहे। उन्होंने उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद वे यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे, पुष्कर धामी साल-2012 में पहली बार विधायक चुने गए। फिर साल-2017 में वे दूसरी बार विधानसभा के लिए सदस्य चुने गए। वहीं, नेता विधायक दल चुने जाने के बाद, धामी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे युवाओं के रोजगार के मुद्दे को खासी प्राथमिकता देंग,
सरकार में मंत्री जो विभाग संभाल रहे थे,हो सकता है उसे वही विभाग दिया मिल सकता है केवल 3 महीने पहले ही विभागों में मंत्रियों ने काम करना शुरू किया है, अब इनमें से कोई खुद ही मंत्री बनने में असमर्थता जता दे, वो अलग बात है,..
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक