देहरादून। इंडियन आइडल की शान पवनदीप राजन अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड कुछ दिनों के लिए पहुंचे हैं, उत्तराखंड पहुंचने पर पवनदीप राजन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की है मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पवनदीप राजन चंपावत के लिए रवाना हो गए हैं, पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन से फोन हमारी बातचीत हुए है,जिसमे उन्होंने कहा है कि पवनदीप राजन अगले दो दिनों तक चंपावत में ही रहेंगे। चंपावत में 2 दिनों तक शूटिंग होनी है, इंडियन आइडल की टीम भी पवनदीप राजन के साथ पहुंची है। 2 दिनों की शूटिंग के बाद पवनदीप राजन वापस चले जाएंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक