कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद पड़े कॉर्बेट नेशनल पार्क को आज से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। फिलहाल अभी कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन, ढेला जोन, झिरना जोन, दुर्गा देवी जोन और गर्जीया जोन को खोला गया हैं। कॉर्बेट पार्क के इन जोनो में पर्यटक डे विजिट कर सकते हैं। वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते पर्यटन कारोबार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पर्यटन कारोबारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब बारह महीने कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी कार्बेट नेशनल पार्क को खोले रखने का निर्णय लिया हैं। वहीं, प्रदेश में आज से कोविड कर्फ्यू की अवधि को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बार बाजारों को सप्ताह में 6 दिन खोलने की इजाजत दी गई है। साथ ही समयावधि को बढ़ाकर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक कर दिया गया है। इसके साथ ही आज से पचास फीसदी क्षमता के साथ जिम सहित कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति मिली। इससे इनके संचालकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। संचालकों ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे द्वारा सरकार की गाइड लाइन का पूर्णरुप से पालन कराया जा रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक