देहरादून
आम आदमी पार्टी आज प्रदर्शन
हरिद्वार कुम्भ में कोरोना जांच में हुए घोटाले के विरोध में किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस्तीफे की मांग
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय का किया घेराव
कोरोना जांच घोटाले को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर गरजे आप कार्यकर्ता, नारेबाजी के साथ, फोड़े घडे
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर आप का प्रदर्शन,घडे फोड़कर जताया विरोध,सीएम से मांगा इस्तीफा,
कुंभ में कोरोना जांच में हुए बड़े घोटाले को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के घोटालों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी नेताओं के भर चुके पाप के घड़े को सांकेतिक घड़ा फोड़कर प्रदर्शन किया । पूरे प्रदेश में गढ़वाल से लेकर कुमाऊ तक आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सीएम के इस्तीफे की मांग के साथ सभी जांचों का ऑडिट समेत घोटाले की न्यायिक जांच की मांग की । राजधानी देहरादून में भी सभी विधानसभाओं के आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, बीजेपी कार्यालय से पहले आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका । इसके बाद सभी आप कार्यकर्ता वहीं जमा हो गए ,और वहीं बैठकर उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बीजेपी के राज में हुए कुंभ फर्जीवाडे में पाप के घडे फोडकर जमकर प्रदर्शन भी किया। आप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सीएम के इस्तीफे की मांग के साथ सभी जांचों का ऑडिट समेत पूरे घोटाले की न्यायिक जांच की मांग की।बड़ी संख्या में प्रदर्शन में पहुंचे आप कार्यकर्ताओं की इस दौरान पुलिस कर्मियों से नौक झौंक भी हुई।
आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी – अब बीजेपी के पाप का घडा पूरी तरह भर चुका है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है। कुंभ में बीजेपी नेताओं की सांठगांठ से एक निजी लैब को कोरोना जांच का ठेका दिया गया ,जिससे फर्जी जाचों के नाम पर लाखों लोगों की जान से खिलवाड करते पूरे विश्व में उत्तराखंड की साख को बट्टा लगाया। उन्होंनें कहा प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा खुद मुख्यमंत्री के पास है इसलिए इस घोटाले के बाद नैतिक रूप से उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।
आप नेता रविन्द्र जुगरान ने बताया कि, कुंभ गंगा जमुना तहजीब की मिशाल है जो हर 12 वर्ष में आयोजित किया जाता है और लाखों श्रद्धालु इसमें आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। लेकिन बीजेपी के कृत्यों से कुंभ भी पूरी तरह बदनाम हुआ,जिससे पूरे विश्व में भारत की साख खराब हुई है। उन्होंने कहा कि कुंभ के साथ साथ बाॅर्डरों और अन्य जगहो पर जो जांचें हुई ,उसमें भी बडा फर्जीवाडा हुआ है,जिसके लिए आप पार्टी मांग करती है सभी जांचों का ऑडिट होना चाहिए उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री खुद प्रदेश के स्वास्थय मंत्री हैं और वो ये मान भी रहे हैं कि घोटाला हुआ है
वही अगर कोटद्वार की बात करे तो आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की तीरथ सरकार को आड़े हाथों लेना सुरु कर दिया है। जिसमे आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा के नेतृत्व में आप कार्यक्रताओं ने वन मंत्री हरक सिंह रावत के आवास में पँहुच कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार का पाप का घड़ा फोड़ा। इस दौरान आप प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है।कुम्भ में तीरथ सरकार ने कोरोना महामारी में आरटीपीसीआर टेस्ट के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर केवल घोटाले किये है और कुछ नही।
हाउस टैक्स ऑफिस जाने के विरोध में उतरे लोग
हल्द्वानी नगर निगम में 7 साल पहले शामिल किए गए जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा इलाके में हल्द्वानी नगर निगम अब हाउस टैक्स लगाने की तैयारी में है, नगर निगम इस इलाके में करीब 7 से 8 हज़ार परिवारों से टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है, यहां अगले महीने से टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिससे नगर निगम को करीब एक करोड़ राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन दमुवाढुंगा के लोग नगर निगम के इस फैसले का विरोध कर रहे है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम की तरफ से यहां कोई सुविधाएं नही दी गयी है, सुविधा के नाम पर केवल स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, यहां के लोगों के पास मालिकाना हक भी नही है, लिहाजा नगर निगम यहां के लोगों से किस चीज का टैक्स वसूलने जा रहा है, दमुवाढुंगा मे 3 वार्ड हैं, यहां के पार्षद और आम जनता का कहना है की सुविधाओं को लेकर कई बार नगर निगम में यहां से प्रस्ताव भी जा चुके है लेकिन उन पर कोई सुनवाई नही होती है, नगर निगम की करनी और कथनी में फर्क है लिहाजा नगर निगम द्वारा टैक्स वसूलने का पुरजोर विरोध किया जाएगा, आम आदमी पार्टी ने भी आज दमुवादूंगा क्षेत्र से टैक्स वसूलने के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने आज तक इस क्षेत्र के लोगों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है लेकिन यहां की भोली-भाली जनता को गुमराह नही होने दिया जाएगा और वे यहां की जनता से टैक्स वसूल करने का पुरजोर विरोध करेंगे और वह संघर्ष की हर सीढ़ी तक आम जनता के साथ है। वहीं नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त के मुताबिक दमुवाढुंगा सन 2014 में नगर निगम में शामिल किया गया था और अब 7 साल बाद इस क्षेत्र में हाउस टैक्स और स्वच्छता को लेकर टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है, उनका पूरा प्रयास है की दमुवाढुंगा क्षेत्र में पूरी सुविधाएं दी जाए जिससे लोगों को टैक्स देने में कोई दिक्कत ना आये।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक