उत्तराखण्ड सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के परमिट की वैधता 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है। इससे जिनके परिवहन की वैधता फरवरी 2020 के बाद खत्म हो गई थी, उनको सरकार के फैसले से जल्दी बड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण कई वाहन स्वामी अपने प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण नही करा पाये थे। देहरादून के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि अब लोगो को अपने नवीनीकरण कराने के लिये ज्यादा समय मिलेगा। सरकार के फैसले के बाद यह तिथि 30 सितम्बर 2021 कर दी गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक