●नरेंद्र पिमोली●
देशभर में कल यानी 21 जून से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है देश के सभी राज्यों में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने जा रही है केंद्र सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। देश के सभीभी राज्य सरकारो को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। ये वैक्सीन 18 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी लोगों के लिये होगी। केंद्र सरकार का लक्ष्य देश में कोविड टीकाकरण अभियान को मजबूती देना और आगे बढाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने सात जून को राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की थी। नई नीति के तहत केन्द्र सरकार पर चालू वित्त वर्ष में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पहले से आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये के अलावा 15 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। केन्द्र सरकार वैक्सीन की खरीद पर पांच प्रतिशत वस्तु और सेवा कर का भी भुगतान करेगी, ताकि सरकार की ओर से किया जा रहा टीकाकरण सभी पात्र लोगों के लिए पूरी तरह से निशुल्क हो सके।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक